देश के शहीदों की याद में बना है 'इंकलाब मंदिर': इंकलाब जिंदाबाद के लगते है नारे

देश के शहीदों की याद में बना है 'इंकलाब मंदिर': इंकलाब जिंदाबाद के लगते है नारे

देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) बड़ी धूम-धाम से मना रहे और आज हम जिनके बलिदान के कारण 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहे है उन महापुरुषों को याद कर उन्हें सम्मना दे रहे है।

क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर में गुमथला गांव में 'इंकलाब मंदिर' (Inquilab Mandir) बनाया गया है।

ये मंदिर करीब 22 साल पहले बनाया गया था।

यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म के लोग हर दिन जा कर क्रांतिकारियों की पूजा करते है और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हैं।

मंदिर में राजगुरु, शहीद सुखदेव, शहीदे आजम भगत सिंह, लाला लाजपत राय, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, भीम राव अम्बेडकर, अशफाक उल्ला ख़ान के जन्म और पुण्यतिथि पर त्यौहार मनाया जाता है।

लोग यहां शहीदों की मूर्त के आगे झुक कर नमन करते है।

बताया जा रहा है शहीदों के परिजन भी उनकी याद में यहां आया करते है।

पूरे देश में ये इकलौते मंदिर है जो शहीदों की याद में बनाया गया है।

हेमलता बिष्ट